शहर में खसरा नं 794 की चारागाह भूमि से तहसील प्रशासन ने गुरूवार को कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाए हैं। तहसीलदार ममता यादव ने पुलिस व नगरपालिका के सहयोग से चारागाह में तीन पुख्ता नवीन अतिक्रमण व दो पिलर लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया। कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना के एएसआई सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल छीतरमल मीणा, गिरदावर, पटवारी सहित नगरपालिका की जेसीबी शामिल रही।
This blog is aimed at documenting the initiatives undertaken for the conservation of the pastures by communities across Rajasthan as well as efforts by Government of Rajasthan and Civil Society Organisations across the State. Foundation for Ecological Security works in partnership with the Wasteland and Pasture Land Development Board for conservation of the commons. For views and comments write to rajasthanpastures@gmail.com
Tuesday, 23 April 2024
किशनगढ़-रेनवाल में चरागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण, कार्रवाई जारी रहेगी
तहसीलदार ने कहा कि चारागाह भूमि से नए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि खारड़ा क्षेत्र में खसरा नं 794 में 103 बीघा चारागाह भूमि है, जिस पर पिछले 10 वर्ष में 80 प्रतिशत तक कब्जा हो चुका हैं। अगर इस जमीन की बाजार कीमत आंकी जाए तो यह 50 करोड़ से अधिक आती है, लेकिन तहसील प्रशासन की नाकामी की वजह से अतिक्रमण जारी रहे। इससे पहले इसी चारागाह भूमि से सटी खसरा नं 855 की 120 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हुए। उक्त खसरा की चारागाह भूमि शत प्रतिशत अतिक्रमणियों की भेंट चढ़ने के बाद नगरपालिका ने 10 साल पहले इसका भू-रूपातंरण करवाया। भू-रूपांतरण के बाद ले आउट तैयार करवाया गया, लेकिन आज तक नियमन नहीं हुअ।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/encroachment-removed-from-pasture-land-in-kishangarh-rainwal-action-will-continue-132929160.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
आईटीसी सुनहरा कल, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड, जिला परिषद, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के तत्वावधान में बुधवार को भणियाणा ब्लॉक ...
-
पिछले माह राजस्थान हाईकोर्ट ने मास्टर प्लान की पालना के साथ गोचर भूमि का ब्योरा पेश करने की सख्ती की तो सामने आया कि 18 शहरों की ही ढाई लाख ...
-
कवाई। कस्बे में सोमवार को ग्राम पंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग व जेसीबी मशीन की सहायता से आम रास्ते व नाले ...
No comments:
Post a Comment