Sunday, 21 April 2024

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से माहौल गर्माया, झगड़ा मारपीट

बेगूं |क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुणता की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के एक आरोपी के विरुद्ध ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अतिक्रमी ग्रामीणों के बीच झगडा मारपीट भी हुई। बताया गया कि जयनगर पंचायत के गुणता गांव की चारागाह भूमि पर इसी गांव के लाभचंद धाकड़ द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। अतिक्रमण हटाने का उलाहना देने पर गत शुक्रवार रात अतिक्रमी ग्रामीणों के बीच झगडा हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पहले भी उक्त व्यक्ति द्वारा जयनगर की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग संबंधी ज्ञापन तहसीलदार बेगूं थाना प्रभारी को दिया। इधर लाभचंद धाकड़ ने आठ-दस ग्रामीणों के विरुद्ध और शिवलाल धाकड़ ने लाभचंद के विरुद्ध मारपीट मामला दर्ज कराया।

मूल ऑनलाइन लेख  - https://www.bhaskar.com/amp/rajasthan/begu/news/raj-oth-mat-latest-begu-news-024003-716158-nor.html

No comments:

Post a Comment