रटलाई। क्षेत्र की खेरिया पंचायत के बांसखेड़ी गांव में बुधवार को राजस्व विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया।
बांसखेड़ी गांव की चारागाह भूमि के खसरा संख्या 49 में कुछ लोग अतिक्रमण कर काश्त कर रहे थे। बकानी तहसीलदार के आदेश पर बुधवार को नायब तहसीलदार योगेंद्र यादव के निर्देशन में अतिक्रमी पहले समझाया, लेकिन उसने अतिक्रमण नहीं हटाया।
इस पर प्रशासन ने सावल मशीन से चारागाह भूमि पर खाई खोदकर बेदखल किया। तथा दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान भू अभिलेख निरीक्षण जयराज मण्डोत, श्याम पाटीदार, पटवारी छगनलाल व एएसआई दिनेश यादव मय पुलिस जाब्ते के मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/ratlai/news/encroachment-removed-from-pasture-land-132683891.html
No comments:
Post a Comment