बूंदी के देई नगर पालिका क्षेत्र में चारागाह भूमि काे अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर गौ सेवकों ने बुधवार को स्टेट हाईवे 34 पर जाम लगा दिया। इस दौरान अतिक्रमण के विरोध में देई कस्बे के बाजार भी बंद करवा दिए। गौसेवकों ने इस मामले मे पहले भी ज्ञापन देकर प्रशासन को अवगत करवाया था। फिलहाल नैनवां एसडीएम मौके पर है गौसेवकों और एसडीएम के बीच में वार्ता चल रही है।
देई में चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों के विरोध और अतिक्रमण हटाने में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों ओर गौ सेवको में भारी रोष फैल गया। गौ सेवकों व ग्रामीणों ने थाने के सामने स्टेट हाईवे 34 पर थोड़ी देर के लिए जाम लगा दिया। जाम के चलते यातायात बाधित होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा ईश की, लेकिन नाराज लोग नहीं माने और धरने पर बैठ गये। बाद में नैनवां एसडीएम दीपक मित्तल भी मौके पर पहुंचे और लोगो से समझा ईश की। एसडीएम व गौसेवकों के बीच फिलहाल वार्ता चल रही है। दरअसल विवाद गोशाला से जुड़े दो पक्षों के बीच है। इस बात लेकर पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था।
इसलिए बढ़ा विवाद
चारभुजा गोशाला के गोसेवक और महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज के बीच डोम निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ। बाद में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। कस्बे वासियों का कहना है कि गोशाला संबंधी किसी भी विवाद में प्रशासन को दखल देकर निर्माण रोकना चाहिए। इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दी थी और पूरे विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
इस बारे में महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज का कहना है कि उनके द्वारा बेसहारा गौवंश के लिए व्यवस्था कर रखी है। गोशाला वाले उन गायों को अंदर नहीं लेना चाहते हैं, पानी के लिए बनी खेळ हटाना चाहते हैं। इसके चलते विवाद बढ रहा है। उधर श्री चारभुजा गोशाला के अध्यक्ष योगेन्द्र जैन ने बताया कि गोशाला परिसर में गोवंश के लिए डोम निर्माण करवाया जा रहा है। महाराज द्वारा डोम निर्माण को रुकवाया है। हमारे द्वारा महाराज के आश्रम के पास कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, कार्य गोशाला में ही किया जा रहा है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/bundi-protest-against-illegal-occupation-of-pasture-land-132682472.html
No comments:
Post a Comment