आमेट उपखंड मुख्यालय के बीकावास पंचायत के चांपा का गुड़ा में 96 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसीलदार देवालाल भील ने बताया कि गांव के मवेशियों के चरने के लिए छोडी गई सरकारी चरागाह भूमि और सरकारी बिलानाम भूमि पर गांव के लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बाडे बना दिए गए हैं। जिससे गांव में बिल्कुल ही गोचर भूमि खाली नही रही है। इस कारण गांव के पशुओं के चरने और घूमने फिरने के लिए बिलकुल भी जमीन नहीं है। अतिक्रमण के कारण गांव के पशुओं के लिए चारागाह भूमि समाप्त हो चुकी थी।
जिस पर बिकावास पंचायत के चांपा का गुड़ा के ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। जिस पर आज जिला कलक्टर द्वारा एक आदेश प्राप्त हुआ। जिस पर आज पुलिस प्रशासन के साथ कार्रवाई करते हुए 96 हेक्टेयर भूमि, 380 बीघा राजकीय भूमि बिलानाम और चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
कार्रवाई के दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान तहसीलदार देवलाल भील, सहायक उप निरीक्षक लाला, ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद दशोरा, भू अ नी इम्तियाज मोहम्मद, पटवारी बलवीर सिंह, अरुण सिहाग सहित कर्मचारी और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/amet/news/encroachment-of-amets-champa-removed-from-guda-132673143.html
No comments:
Post a Comment