राजाखेड़ा उपखण्ड की सैकड़ों एकड़ चारागाह और सिवाय चक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रति आखिरकार उपखंड प्रशासन की निगाह पहुंच गई।
धौलपुर। राजाखेड़ा उपखण्ड की सैकड़ों एकड़ चारागाह और सिवाय चक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रति आखिरकार उपखंड प्रशासन की निगाह पहुंच गई। मंगलवार को संगठित कार्रवाई में लालपुर हल्के के मड़ई गांव में सैकड़ों बीघा अतिक्रमित भूमि पर खड़ी फसलों को जेसीबी मशीन से नष्ट करवाकर खाली करवा लिया गया।
सरकारी चारागाह जमीन पर पिछले दो दशक में पहली और संगठित कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर के निर्देशों पर उपखंड़ प्रशासन की ओर से कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। मंगलवार प्रात: उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा, तहसीलदार टीकेन्द्र सिंह, वृत्ताधिकारी धौलपुर सुरेश सांखला के साथ थानाधिकारी दिहोली, राजाखेड़ा, मनियां थाना का जाब्ते के साथ मड़ई गांव पहुंचे और जेसीबी की मदद से अतिक्रमित भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया गया।
दूर से देखते रहे ग्रामीण
अतिक्रमी किसानो के विरोध की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जिसके चलते विरोध तो दूर ग्रामीण आस पास भी नहीं आए और शांति के साथ अतिक्रमण अभियान हटाने की कार्रवाई हो गई।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/dholpur-news/crop-grown-on-government-land-administration-operated-jcb-8770475
No comments:
Post a Comment