Friday, 15 March 2024

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


बसवा (सुमित कुमार बैरवा) आज दिनांक 13 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत लीलोज के दर्जन भर लोगों ने उप जिला कलेक्टर  व तहसीलदार  बसवा को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम पंचायत लीलोज, लीलोज का गोला, सहित आसपास के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की साथ ही लीलोज का गोला की चरागाह भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं मिलने पर ग्राम वासियों ने तहसीलदार महोदय के समक्ष नाराजगी जाहिर की व चारागाह भूमि से जल्द से  जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की इस दौरान सीताराम गुर्जर राम सिंह गुर्जर रामजीलाल गुर्जर सुमेर गुर्जर शिवशरण गुर्जर जयसिंह गुर्जर सोमानी गुर्जर मूलचंद गुर्जर नंदलाल गुर्जर नरसी गुर्जर शैतान सिंह गुर्जर पिंटू गुर्जर कमल पंडित आदि लोग उपस्थित रहे इस दौरान उप जिला कलेक्टर व तहसीलदार महोदय ने अतिक्रमणियों पर सख्त कार्रवाई करने व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर अस्वस्थ किया

मूल ऑनलाइन लेख - https://gexpressnews.com/36255

No comments:

Post a Comment