रूपनगढ़ उपखंड क्षेत्र के मोखमपुरा गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर मालिकाना हक जमाने के अतिक्रमण कारियों के मंसूबों पर उपखंड प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया। उपखंड प्रशासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से 15 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
तहसीलदार हितेश चौधरी ने बताया कि लंबे समय से मोखमपुरा गांव की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत कर सरकारी जमीन को कब्जे में करने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में मोखमपुरा ग्राम की चारागाह भूमि की करीब 15 बीघा भूमि अतिक्रमण कारियों के चंगुल से मुक्त करवाई गई। इस भूमि पर लोगों ने कांटों की बाड़ बनाकर व मिट्टी की पाळ बनाकर अतिक्रमण कर रखा था।
जिस समय प्रशासन दल-बल के साथ अतिक्रमण हटवाने के लिए मौके पर पहुंचा, तब लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने हल्का विरोध किया, लेकिन उन्हें समझाइश कर मामला शांत किया गया। अमरपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सूरज नारायण यादव ने जेसीबी उपलब्ध करवाई और जेसीबी की सहायता से कांटों की बाड़ तथा मिट्टी की अस्थाई दीवार हटाकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से अतिक्रमण कारियों को दोबारा इस भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान गिरदावर रमेश चंद, पटवारी बनवारी, पटवारी शकराम धूण, पटवारी महेंद्र सिंह, पटवारी अवनीश और पुलिस जाप्ते में कांस्टेबल किशोर कुमार, प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल अनिता मीना मौके पर मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/kishangarh/news/action-on-encroachment-in-rupangarh-132658192.html
No comments:
Post a Comment