Thursday, 29 February 2024

रुपनगढ़ के नूवा गांव से हटाया अतिक्रमण: 275 बीघा चारागाह भूमि से हटाया, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

रुपनगढ़ क्षेत्र के नूवा गांव में प्रशासन ने बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया। उपखंड प्रशासन ने तहसील कार्यालय के माध्यम से 22 से अधिक खसरों की 275 बीघा से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

नूवा ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों की सूचना पर रूपनगढ़ की उपखंड अधिकारी अभिलाषा ने तुरंत कारवाई करते हुए तहसीलदार हितेश चौधरी को चारागाह से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। तहसीलदार हितेश चौधरी ने टीम गठित की और 6 फरवरी से 22 फ़रवरी तक लगातार सीमाज्ञान करते हुए खसरा संख्या 228, 90, 91, 92, 93, 118, 119, 121, 176/522, 178, 204, 205, 206, 208, 487, 563/118, 608/203, 609/208 से कुल रकबा 275 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

इस चारागाह भूमि पर अतिक्रमणकारियो ने कच्चे बाड़े बना रखे थे और आस पास के कुछ लोगों ने चारागाह भूमि को अपनी कृषि भूमि में मिला रखा था। अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियो को दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त चेतावनी दी गई।

इस कार्रवाई में सरपंच प्रतिनिधि भागचंद बाज्या का सहयोग रहा। जिन्होंने समय पर जेसीबी पहुंचाकर अतिक्रमण हटवाने में सहयोग किया। अतिक्रमण हटाने के दौरान हल्का गिरदावर किशन लाल चौधरी, हल्का पटवारी अनिता सिंगला, रामस्वरूप गुर्जर मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्रवाई के बाद नुवां ग्राम के ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/kishangarh/news/encroachment-removed-from-nuva-village-of-rupangarh-132622712.html

No comments:

Post a Comment