मनोहर थाना की ग्राम पंचायत कामखेड़ा के सुलिया जागीर गांव में भू-माफियाओं द्वारा आम रास्ते व सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है। भूमि व आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
बनवारी लाल मीणा ने बताया कि आज उपखंड कार्यालय पर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि सुलिया जागीर के श्मशान घाट पर जाने वाले रास्ते व अन्य चारागाह भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर रखा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा भूमि व आम रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की भू माफियाओं से समझाइश की गई। परंतु उनके द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया।
इस दौरान उमाशंकर, गोवर्धन लाल, राम सिंह मीणा, सोमनाथ मीणा, बनवारी लाल मीणा, लखन वैष्णव, प्रकाश मीणा, अजय मीणा, भाग चंद, सुरेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment