Tuesday, 23 January 2024

50 हैक्टेयर चरागाह भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराई

ग्राम पंचायत कठमाणा केअरनिया कांकड़ गांव के चारागाह भूमिसिवायचक भूमि बीसलपुर विस्थापित जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उप तहसीलदार श्रीवर्धन लाटाके नेतृत्व में राजस्व विभाग की गठित टीम ने शुरू की। उप तहसीलदार लाटा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अजमेरी जाने वाले रास्ते के जीरो पोइंट से शुरू की गई है। दो दिन में टीम द्वारा 50 हैक्टयर चारागाह भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए टीम नेजरीब से नाप कर ऑन लाइन जीपीएस सिस्टम से सही नाप-चौप किया। जिसके तुरंत बाद राजस्व टीम ने अवैध उगाई फसलों को ट्रैक्टर से नष्ट कराया। इस मौके पर छीतर लाल जाट भूअनि पीपलू, शिवप्रसाद गुप्ता भूअनि, अंबर लाल मीणा भूअनि लोहरवाडा, पटवारी लालचंद यादव,मनोज शर्मा, संजय मीणा, बनवारीलाल मीणा, झिराना थाना प्रभारी राजकुमार नाइक, हेड कांस्टेबल शिवराज आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/peeplu/news/50-hectares-of-pasture-land-freed-from-encroachment-132498858.html

No comments:

Post a Comment