Tuesday, 9 January 2024

चारागाह भूमियों को गौशालाओं को सौंपने की मांग

झालावाड़। गोशालाओं की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि इसमें चारागाह भूमियों को गौशालाओं को सौंपने सहित अन्य मांग की गई। जिला सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि राजस्थान में चारागाह भूमि का संरक्षण करना है और गौवंशों को बचाकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है तो चारागाह भूमियों का गौशालाओं को सौंप देना चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित गुप्ता ने बताया कि गौशालाओं को अनुदान मिलता है। जिले की तीन गौशालाओं को भूलवश गलत ऑडिट रिपोर्ट अपलोड हो जाने के करण अनुदान राशि नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर भी गौपालन विभाग से सुधार की मांग की।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/demand-to-hand-over-pasture-lands-to-cowsheds-132429225.html

No comments:

Post a Comment