Monday, 8 January 2024

चारागाह भूमि गोशालाओं को सौंपने की मांग: संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- गोशालों को दिलाया जाए अनुदान

 

गोशाला संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर संघ जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव कालू भैया के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम नरेश मालव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि चारागाह भूमि का संरक्षण करना है और गोवंशों को बचाकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है तो चारागाह भूमि का गोशालाओं को सौंप देना चाहिए।

जिला सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि राजस्थान में चारागाह भूमि का संरक्षण करना है और गोवंशों को बचाकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है तो चारागाह भूमि का गोशालाओं को सौंप देना चाहिए। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम नरेश मालव को ज्ञापन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित गुप्ता ने बताया कि गोशालाओं को अनुदान मिलता है। उससे जिलों की तीन गोशालाओं ने भूलवश गलत ऑडिट रिपोर्ट अपलोड हो जाने के कारण अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है। 

इसको लेकर भी गर्बोलिया, आवलहेडा, गंगधार के गोशाला गतिविधियों ने जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अनुदान के लिए गोपालन विभाग को सुधार करने के लिए निर्देश करें। जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने गोसेवक विनीत पोरवाल के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की जांच करवाकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने के लिए भी जिला कलेक्टर से मांग की। इस अवसर पर पनवाड़, मनोहरथाना, गंगधार, अकलेरा, भवानीमंडी, आवलहेडा से गोशाला संचालकों ने भाग लिया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/demand-to-hand-over-pasture-land-to-cowsheds-union-submitted-memorandum-to-adm-said-grants-should-be-provided-to-cow-sheds-132427574.html

No comments:

Post a Comment