Wednesday, 3 January 2024

अवैध खनन व हरे पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा

दांतारामगढ़ कस्बे में करणी कोटके पीछे बगड़ियों की ढाणी वझाड़ली तलाई में खातेदारी की जमीन एवं चारागाह की भूमि है।

जहां पर खनन माफिया द्वारा लगातार अवैध खनन एवं हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कस्बे के निवासी नितेश कुमार बगड़िया ने बताया कि मामले को लेकर तहसीलदार, दांतारामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अभियंता खनिज विभाग को अवैध खनन व पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा है। मामले में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वे अवैध खनन व हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/memorandum-submitted-to-stop-illegal-mining-and-cutting-of-green-trees-132400458.html

No comments:

Post a Comment