Tuesday, 2 January 2024

सीतारामपुरा के चरागाह से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीम का गठन किया

टोंक। डिग्गी उपतहसील क्षेत्र में सीतारामपुरा गांव चरागाह भूमि चिन्हित कर उससे अतिक्रमण हटाने को लेकर नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम का गठन किया है। हाईकोर्ट ने मालपुरा उपखंड के सीतारामपुरा व आमली पुरोहितान गांव की चारागाह जमीन पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में मालपुरा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद डिग्गी नायब तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों की टीम गठित की है। जिसमें चौसला भू.अ.नि. राजेश स्वामी, लावा भू.अ.नि. लादूलाल खंगार, किरावल भू.अ.नि. यदुवीर सिंह धाकड़, सीतारामपुरा हल्का पटवारी प्रवीण पंवार, चांदसेन हल्का पटवारी अजय यादव, किरावल हल्का पटवारी पुष्पेंद्र तिवाड़ी, सोडा हल्का पटवारी बाबूलाल वर्मा, भीपुर हल्का पटवारी महेंद्र रेबारी को नियुक्त किया है। 10 जनवरी से सीतारामपुरा की चरागाह भूमि का सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे।

मूल ऑनलाइन लेख -  https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/revenue-team-formed-to-remove-encroachment-from-the-pastureland-of-sitarampura-132394989.html

No comments:

Post a Comment