Monday 29 January 2024

डिग्गी में गौचर भूमि को भूमाफियाओं एवं अतिक्रमियों से मुक्त करवाने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters
2024/01/29 at 3:04 PM


टोंक / मनोज टाक। डिग्गी में चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर डिग्गी ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर सौम्या झा को मुख्यमंत्री एवं सम्भागीय आयुक्त व स्वयं के नाम सोंपा ज्ञापन… ज्ञापन में बताया गया है।

कि हाल ही गौ चारागाह भूमि पर भुमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वालों को बेदखल‌ करने के दूरभाष पर जिला कलेक्टर ने‌ उपखंड ‌अधिकारी मालपुरा को निर्देश दिये वहीं दुसरी ओर करीब 2100 बीघा भूमि है जो गौचरा के रूप में स्थित है।

लेकिन अतिक्रमियों द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर, कच्चे-पक्के मकान का निर्माण कर अपना कब्जा कर रखा है… प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण को हटवाया जाता है, लेकिन पुनः अतिक्रमण हो जाता है… उक्त भूमि पर प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं होने।

अतिक्रमियों को सजा नहीं मिलने के कारण उनके हौसले बुलन्द है… कलेक्टर सौम्या झा ने उपखंड अधिकारी मालपुरा को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये ज्ञापन सौंपने में

मदन सिंह, रामनारायण मिणा,नोरत मल गुर्जर, के एल जी गुर्जर, राजाराम खारोल, बाबू लाल गुर्जर, माणक प्रजापति,सहित अन्य काफी संख्या में ग्रामीण टोंक कलेक्टरी पहुंचे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.dainikreporters.com/rajasthan/tonk-news/memorandum-submitted-to-the-district-collector-regarding-freeing-the-gauchar-land-in-diggi-from-land-mafia-and-encroachers/#google_vignette 

No comments:

Post a Comment