Saturday, 20 January 2024

चारागाह भूमि से मिट्टी खनन के मामले में एक गिरफ्तार, जेसीबी भी जब्त की

जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को सरकारी चरागाह जमीन से मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से जेसीबी जब्त की है। कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादवने बताया कि सूचना मिली कि बरखंड़ी हनुमान मंदिर के पास सरकारी चारागाह भूमि से कुछ लोग मिट्टी खनन कर बेच रहे है।

मंगलवार को जाब्ता के साथ मैके पर पहुंचे, जहां सरकारी जमीन से मिट्टी खनन होता पाया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से राहुल कुमार पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी घड़ी थाना मनियां को गिरफ्तार किया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/one-arrested-in-case-of-soil-mining-from-pasture-land-jcb-also-seized-132487949.html

No comments:

Post a Comment