Monday, 1 January 2024

उपखंड वैर के गांव अजरौंदा की चारागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा

कोशलेन्द्र दत्तात्रेय, वैर

DEC 29, 2023

ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा को दिया ज्ञापन

वैर.... उपखंड की ग्राम पंचायत सुहास के गांव आजरौंदा की 161 बीघा चारगाह भूमि पर दबंग लोगों ने कब्जा कर फसल बुवाई की गई है। जिसको लेकर गांव आजरौंदा के लोगों ने प्रशासन को कई बार लिखित में ज्ञापन देकर अवगत कराया लेकिन आज तक प्रशासन के द्वारा चारगाह भूमि से कब्जा नहीं हटा पाए। जिसको लेकर आज ग्रामीणो ने उपखंड कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देकर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा को चारगह भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अजरौंदा गांव में 161 बीघा चारगाह भूमि है इस चारगाह भूमि को सार्वजनिक उपयोग में लिया जाता है। इस भूमि पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी बनी हुई है। एवं नरेगा द्वारा चार पांच पोखर भी बनी हुई है। इस चारागाह भूमि को आवारा पशु एवं गांव के पशु चराने के उपयोग में लिया जाता है उक्त भूमि पर नरेगा द्वारा विकास कार्य एवं RRC केंद्र व अन्य कार्य प्रस्तावित है ।जिस पर गांव के दबंग एवं असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। जिस पर उन लोगों के द्वारा फसल वुबाई का कार्य भी कर रखा है। इस मौके पर बाबू, यादराम, हरी, गिर्राज, मटरू, लाखन सिंह, मुकेश, किशन, चंदन, मांगी लाल आदि मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख के लिए क्लिक करें

No comments:

Post a Comment