Monday, 15 January 2024

कुंवार में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण, पशुपालक परेशान

कंकोलिया ग्राम पंचायत के कुंवार गांव स्थित चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। इस संबंध में प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने पिछले दिनों उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव के आसपास स्थित चरागाह भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर कंटीली झाड़ियां डालकर बाड़े, जेसीबी से मिट्टी खोदकर के डोल डालकर कब्जा कर लिया है। वहीं कुछ लोगों ने खेत बना लिए। इससे पशुपालकों को अपने मवेशियों को चराने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन देनेवालों में रामकिशन जाट, देवी लाल, रामलाल गिरी, गोपाल, बद्रीलाल, सालम, नंदा, शंकर, राजू आदि मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/banera/news/encroachment-on-pasture-land-in-kunwar-cattle-herders-worried-132459211.html

No comments:

Post a Comment