Sunday 14 January 2024

चरनोट को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

मोटरास गांव में वन विभाग,चारागाह व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम खाली पड़ी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के सम्बंध में ग्रामीणों ने कालियास में भारत संकल्पयात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया कि मोटरास में वनविभाग की भूमि जिसकी खाता संख्या 933 जिसका क्षेत्रफल 13.9 हेक्टेयर एवं विद्यालय भूमि खाता संख्या 3386/ 2368 पर ग्राम के कुछ व्यक्तियों ने अवैध अतिक्रमण कर कच्चे-पक्के मकान व बाड़े बना कब्जा कर लिया है, व विद्यालय की चार दीवारी बनाने में बाधा डाल रहे है। ज्ञापन देने वालों में रामेश्वरलाल टेलर, रामदेव, सांवरलाल, सुखदेव, राजेंद्रकुमार, महिपाल सिंह, नारायण लाल, पुखराज, प्रभुलाल, रामप्रसाद, महावीर आदि मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/badnor/news/demand-to-free-charnot-from-encroachment-132453361.html

No comments:

Post a Comment