Tuesday, 26 December 2023

18 बीघा चारागाह पर कब्जा और अवैध खेती, कार्रवाई में टालमटोल कर रहे अफसर, पंचायत

 माजरीकलां

गंडाला उप तहसील की बूढवाल ग्राम पंचायत का मामला, पहले खुदवाई थी खाई

ग्राम पंचायत बूढवाल के अधीन गांव भूपखेड़ा राजस्व सीमा में बूढवाल, भूपखेड़ा, डवानी और बसई गांवों की राजस्व सीमा के बीच 18 बीघा की चारागाह भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस पर खेती की जा रही है। उपखंड अधिकारी इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दे चुके हैं। जिसकी पालना में सितंबर 2020 में संयुक्त टीम ने जेसीबी से खाई खोदकर निशानदेही भी कर दी थी। इसके बाद फिर से कब्जे होने शुरू हो गए। दो साल पहले 5 जून 2021 को ग्राम पंचायत सदस्य के परिवार ने ट्रैक्टर से जुताई कर डाली।

ग्रामीणों की​ शिकायत पर तत्कालीन पटवारी ने आरोपी काश्तकारों को पाबंद किया। उसके बाद ग्राम पंचायत मनरेगा और वित्त आयोग के बजट से विकास कार्य भी करा दिए। अब फिर से अतिक्रमी कब्जे करके खेती कर रहे हैं। ठोस कार्रवाई नहीं होने से सरसों और गेहूं की फसल उगा ली है। खाई खुदवाने पर खर्च लाखों का बजट व्यर्थ चला गया। पंचायत समिति अफसर और ग्राम पंचायत एक दूसरे पर जिम्मा डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर मवेशियों के लिए भूमि सुरक्षित कमाने की मांग की है।

मामले में विकास अधिकारी कमल मामला संज्ञान में बताते हुए सरपंच से बात करने की कह रहे हैं। सरपंच कुलदीप यादव का कहना है की अतिक्रमियों को नोटिस देकर जमीन को खाली कराएंगे। हल्का पटवारी राजाराम का कहना है कि पिछले माह चार्ज लिया है। मामले की जानकारी नहीं है। ^चारागाह भूमि का ध्यान रखना पटवारी का काम है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे। -डीपी तिवाड़ी, नायब तहसीलदार गंडाला


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/behror/news/encroachment-of-18-bigha-pasture-and-illegal-farming-officers-and-panchayat-are-procrastinating-in-taking-action-132334628.html

No comments:

Post a Comment