झालरापाटन। गिंदौर वासियों ने गुरुवार को कमल तलाई स्थित गिंदौर स्थित चारागाह भूमि खसरा नंबर 512/779 पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें बताया कि हर वर्ष भूमाफिया किसी न किसी तरीके से अतिक्रमण कर रहे हैं। विरोध करने पर भूमाफिया और गांव वालों के बीच में झगड़े होते हैं। इसके साथ ही गिंदौर की कृषि भूमि को किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर चढ़ाने का भी ज्ञापन दिया गया।
जिससे गांव वाले किसान सम्मान निधि योजना का पूरा लाभ उठा सकें। इस मौके पर सुरेश राठौर, बालचंद मेघवाल, सुनील राठौर, तेजपाल भील, राकेश भील, घनश्याम भील, बृजेश शर्मा, किशोर राठौर, सुरेंद्र राठौर, लोकेश राठौर, विशाल राठौर मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/jhalrapatan/news/memorandum-submitted-to-collector-regarding-encroachment-on-pasture-land-132360288.html
No comments:
Post a Comment