Monday 20 November 2023

चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रामगढ़। न्यायालयतहसीलदार रामगढ़ ने एलआर एक्ट के तहत चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने की कार्रवाई की है। तहसीलदार हरी सिंह शाक्य के अनुसार ढांढ़ोली गांव निवासी रूस्तम पुत्र सरजीता मेव, रोशन पुत्र सरजीता मेव मुहर खां पुत्र सुलेमान खां मेव एवं नंगली मेघा गांव निवासी हीरालाल पुत्र हरिकिशन जाटव संदीप पुत्र ओमप्रकाश के विरुद्ध थाना एम आईए में अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं। वहीं तहसीलदार हरी सिंह शाक्य ने बताया कि कई मामलों में पुलिस बार-बार लिखित सूचना देने के बावजूद अतिक्रमण कारियों के खिलाफ मामले दर्ज नहीं करती है। तहसीलदार के अनुसार रामगढ़ थाना पुलिस को कई लिखित मौखिक सूचना देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है और अतिक्रमियों को बचाने का प्रयास कर रही है जो सरकारी अथवा एससी एसटी की जमीनों पर कब्जा किए बैठे हैं। उन्होंने दो प्रकरणों का लिखित हवाला देते हुए बताया कि धारा 183 एससी एसटी की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक एफ आई आर रामगढ़ थाना में पिछले 2 मई 2017 से लंबित है। वहीं एक प्रकरण जुहरू, अकबर पिता मुंशी मेव निवासी मांदला खुर्द के विरुद्ध एफ आई आर कार्रवाई के लिए रामगढ़ थाने में 3 अक्टूबर से लंबित है लेकिन पुलिस प्रकरण में तहसीलदार के आदेशों के बावजूद एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/ramgarh/news/raj-oth-mat-latest-ramgarh-news-071503-394064-nor.html


No comments:

Post a Comment