Sunday 19 November 2023

चारागाह से अतिक्रमण हटाने को लेकर डीएम से गुहार

दौसा। ग्राम महेश्वराखुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर को देकर गांव में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने चारागाह आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इससे रास्ता बंद है। ग्राम सभा में भी अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव लिया है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जिलास्तरीय स्वीप कमेटी गठित

करौली। जिलानिर्वाचन अधिकारी कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के लिए जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन किया है। कलेक्टर शर्मा ने बताया कि कमेटी में सीईओ जिला परिषद को अध्यक्ष, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी को सदस्य सचिव तथा उपनिदेशक आई सीडीएस, सीएमएचओ, डीईओ माध्यमिक, प्रारंभित शिक्षा, जनसंपर्क अधिकारी, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, सीओ भारत स्काउट गाइड, समन्यवक नेहरू युवा केन्द्र करौली को सदस्य नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय स्वीप कमेटी में नियुक्त अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान से प्राप्त निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के लिए आवश्यक गतिविधियों का आयोजन कराते हुए मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-dau-mat-latest-dausa-news-024003-1012205-nor.html

No comments:

Post a Comment