Thursday, 2 November 2023

चारागाह जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग: एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की दी चेतावनी


आसींद के उदलपुरा में चारागाह जमीन पर अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मेघवंशी समाज झरना महादेव के अध्यक्ष देवीलाल मेघवंशी के नेतृत्व में एसडीएम संजीव कुमार खेदड़ को दिए ज्ञापन में जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि कुछ दबंग लोगों ने चारागाह जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाया जाए। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जिले में आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर ग्रामीण शांतिलाल मेघवंशी, देवीलाल मेघवंशी, हीरा लाल मेघवंशी, बालू लाल मेघवंशी, सांवरलाल मेघवंशी, उगमलाल मेघवंशी, कन्हैया लाल, अनिल रायरा, मेघवंशी, रामलाल, ओमप्रकाश और ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/asind/news/demand-to-remove-encroachment-on-pasture-land-132088424.html

No comments:

Post a Comment