Friday, 10 November 2023

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया

बानसूर | ग्रामपंचायत गिरूडी स्थित चारागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर चलाकर चारागाह भूमि में अवैध रूप से खड़ी फसल को हटवाया। तहसीलदार अनिल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित 35 बीघा चारागाह भूमि से विगत छह माह पूर्व अतिक्रमण हटवाया था लेकिन कुछ लोगों ने पुन उक्त भूमि पर फसल उगाकर अतिक्रमण कर लिया था। तहसीलदार ने बताया चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 17 लोगों को नोटिस देकर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर धारा 91 की कार्रवाई के तहत 17 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर तीन माह के कारावास की सजा सुनाई जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल चौधरी, थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया, पटवारी अशोक योगी, कानूनगो श्योचंद यादव उपस्थित थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/news/raj-oth-mat-latest-bansoor-news-020503-543885-nor.html

No comments:

Post a Comment