Tuesday, 13 June 2023

निर्देश: कलेक्टर व एसपी ने बैठक कर सुनी समस्याएं

समस्या ग्रस्त इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति करने के जलदाय विभाग को देए निर्देश

स्थानीय थाना परिसर में सोमवार देर शाम को कलेक्टर आलोक रंजन व एसपी ऋचा तोमर के आतिथ्य में शांति समिति एवं सीएलजी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा की गई। पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश शर्मा ने क्षेत्र के जंगल मे तेंदुए होने की समस्या से अवगत कराने के साथ अभी तक नहीं पकड़े जाने का मुद्दा उठाया। क्षेत्र में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात कही, ताकि गोवंश को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सुरेश कुमावत ने सुवासरा रोड पर स्थित बूचड़खाने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया।

अरविंद लाड़ौती ने मुद्दा उठाया कि डग क्षेत्र में नशे का व्यापार हो रहा है, नशेड़ी सक्रिय हैं। पवन जैन ने बताया कि उसके 20 दिन पूर्व 40 हजार रुपए अज्ञात चोर बाइक के बैग से ले गया, जो सीसीटीवी में भी कैद हुआ, लेकिन आज तक अपराधी पकड़ा नहीं जा सका। गोरधन लाल ठेकेदार ने क्षेत्र में डग इंदौर रोडवेज बसों को शुरू करवाने की मांग की। कस्बे में ट्रैफिक समस्या के बारे में मुद्दा उठाया। प्रेम प्रेमी ने कस्बे में पेयजल आपूर्ति की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने तुरंत जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्याओं वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम कमलसिंह, बीसीएमएचओ डॉ. विकास जैन, तहसीलदार सुनील कुमार जंगम, विकास अधिकारी भानु मोली मौर्य, गंगधार डीएसपी बृजमोहन मीणा, थानाधिकारी रघुवीर सिंह हाड़ा, सीएलजी सदस्य रमेश चंद्र शर्मा, ईश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, कृषि उपजमंडी चेयरमैन राजेंद्र सिंह, अजय नागर, सुरेंद्र सिंह, शहर काजी निजामुद्दीन, सदर अमान खान, बशीर अली, उल्फत सिंह, सुभाष वेद, डॉ. हंसराज, अकील भाई, पूर्व सरपंच रतनलाल राठौर मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/dag/news/collector-and-sp-listened-to-the-problems-after-meeting-131398756.html

No comments:

Post a Comment