हिंडौन ग्रामीण ढिंढोरा गांव में जोगी समाज की ओर से समाधि स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग के बाद बीते दिवस सूरौठ तहसील प्रशासन ने गांव की चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किए। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार गजानन मीना, प्रशिक्षु आरपीएस अशोक जोशी, सूरौठ थाना प्रभारी कैलाश बैरवा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। इस दौरान जेसीबी से एक पाटोर पोश व टीन शेड हिस्सा कब्जा क्षेत्र में ध्वस्त किया गया। कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर 3 थानों से पुलिस जाब्ता मंगवाकर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की।
बता दे ढिंढोरा के जोगी समाज ने करीब 5 दिन पूर्व गांव के चारागाह भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण करने व श्मशान भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर सैकड़ों की तादाद में महिला, बच्चे व पुरूष एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। इसमें प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई।इस दौरान जोगी समाज ने एसडीएम सुरेश हरसोलिया को ज्ञापन देकर चरागाह भूमि पर बने श्मशान भूमि से कब्जा हटाने की मांग की गई।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/surauth-tehsil-administration-removed-encroachment-from-pasture-land-in-dhindhora-131401592.html
No comments:
Post a Comment