उपखण्ड की डोडी ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के चरागाह को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
चरागाह को अतिक्रमण से मुक्त कराओ, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन नैनवां. उपखण्ड की डोडी ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के चरागाह को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि लक्ष्मीपुरा गांव में 250 बीघा चरागाह स्थित है। जिस पर गांव के ही प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। चरागाह की खाई पेसिंग व पौधारोपण का कार्य स्वीकृत है।
किंतु अतिक्रमण होने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्ष से प्रशासन से चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग करते आ रहे है। पूर्व में भी 6 अगस्त 2021, 30 जून 2022 व 18 नवम्बर 2022 को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दे चुके है। भूमि का सीमाज्ञान करने के भी आदेश हो रहे है, लेकिन फिर भी न सीमाज्ञान किया और न ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
प्रदर्शन में वार्ड पंच सोहनीदेवी मीणा, हरपाल मीणा, उदालाल, मुकेश, रामनिवास, राजेश, बुद्धिप्रकाश, राजेन्द्र, मुकलेश, खुशीराम, श्योजीलाल, महावीर, रतनलाल, सीताराम सहित 50 से अधिक ग्रामीण शामिल थे। इधर उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्नसिंह गुर्जर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जाप्ता मिलते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-rajesthan-patrika-news-pasture-encroa-8297056
No comments:
Post a Comment