सरसब्ज करने वालों ने खींचे हाथ जिनके लिए किए तैयार वह भी नहीं कर रहे सार-संभाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए बजट की दरकार
नैनवां. ग्राम पंचायतों की आय का स्रोत बनाने के लिए चारागाह भूमि पर राज्य मॉडल के रूप में विकसित बागानों को अब कोई सम्भालने को तैयार नहीं है, जिस विभाग ने बागानों को विकसित किया उसने अब बजट देने से किनारा कर लिया तो ग्राम पंचायतों ने भी अपने पास निजी बजट का अभाव बताकर सम्भालने से मुंह मोड़ लिया।
जल ग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत नैनवां पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों दुगारी व खानपुरा में चरागाह भूमि विकास मॉडल के तहत सवा करोड़ से अधिक लागत से चारागाह भूमि पर विकसित किए बागानों में फलदार पौधों में फलाव आने लगा तो विभाग ने सुरक्षा व संरक्षण के लिए कोई बागवान नहीं मिलने से फलदार पौधों सरसब्ज सात बागान लावारिस कर दिए। बागानों की सुरक्षा व संरक्षण को बजट नहीं मिल रहा और न ही बागवान।
ढाई वर्ष पहले शुरू हुआ था कार्य
विभाग ने फरवरी 2021 में दुगारी व खानपुरा पंचायतों की चारागाह भूमि से जुली फ्लोरा के जंगल को साफ कर चरागाह विकास मॉडल के तहत पांच-पांच हेक्टेयर में बागानों के सात ब्लॉक विकसित किए थे।
इनमें दुगारी में पांच व खानपुरा में दो ब्लॉक शामिल थे। प्रत्येक बागान में मौसमी, अनार, अमरूद, नार्थ एप्पल, नींबू, सीताफल, आंवला, इमली, लसोड़ा, जामुन के तीन-तीन हजार पौधे लगाए थे। पौधों की ङ्क्षसचाई के नलकूप, सौलर सिस्टम, ड्रिप सिस्टम लगा
रखे है। बागान के बीच फार्मपौंड भी बनाए गए थे। सुरक्षा के लिए खाई व तार पेङ्क्षसग करवाकर चौकीदार कक्ष का निर्माण करा रखा है। प्रत्येक ब्लॉक पर 18-18 लाख रुपए की लागत से तैयार बागानों को जल ग्रहण व भू संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के मॉडल के रूप में प्रचारित किया था। उस समय कई सरकारी एजेंसियों के अधिकारी देखने भी आए।
कैसे हो निराई-गुड़ाई
पौधों के पोषण के लिए निराई, गुड़ाई, खाद की आवश्यकता, कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं की व्यवस्था के लिए बजट की आवश्यकता है। इनके अभाव में पौधों के मुरझाने की स्थिति हो जाएगी।
बजट ही नहीं
विभाग द्वारा मॉडल के रूप में विकसित किया था। अब तक अब तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सुरक्षा व संरक्षण के लिए बजट नहीं मिलने से खतरे में पड़ गए।
थानमल नागर, सहायक अभियंता, जल ग्रहण व भू संरक्षण विभाग
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/1-25-billion-state-model-garden-in-trouble-8294290
No comments:
Post a Comment