हिंडौन के ग्राम अक्खे का पुरा के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि पर अतिक्रमण मामले को लेकर शनिवार को गांव में प्रदर्शन कर एसडीएम सुरेश हरसोलिया को एक ज्ञापन भेजा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों वर्षों से बसी हुई बस्ती के लिए अभी तक कोई भी श्मशान भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया को ज्ञापन भेजा है। जिसमें चारागाह से अतिक्रमण हटवाने व डॉ भीमराव अंबेडकर मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण हटवाने और ग्राम अक्खे का पुरा में जल निकासी की उचित व्यवस्था करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को पत्र भेजा है।
जिसमें ग्रामीणों ने कहना है कि 3 जून को सूरौठ तहसीलदार को ग्रामीण ग्राम पंचायत खेड़ी हैवत में महंगाई राहत शिविर में मिले । इसी संदर्भ में 7 जून को उपखंड कार्यालय हिंडौन सिटी में भी ग्रामीणों ने पहुंचकर एसडीएम को समस्या से अवगत कराया। समय रहते समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मिथुनसिंह एवं उपाध्यक्ष संजय जाटव के साथ ओमप्रकाश, दिनेश, रविलाल, दयाराम, सुवालाल, कल्लराम, जगनलाल, विकास, प्रेमसिंह, मानसिंह, अभयसिंह, रामकुमार, रामचरण, सूरज, गिलहराया, महेश, स्वरूप, और सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/demand-for-drainage-including-cremation-land-allocation-and-removal-of-encroachment-131388354.html
No comments:
Post a Comment