डिगो ग्राम पंचायत लालपुरा में आयोजित दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आबकारी मंत्री परसादीलाल मीणा को आगलारामा ढाणी बैरवा बस्ती के पास स्थित चारागाह भूमि खसरा संख्या 82 व 217/163 से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण ताराचंद बैरवा, कमलेश बैरवा, नाथूलाल बैरवा, जग्गनाथ बैरवा आदि ने बताया कि चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अप्रैल माह में भी ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अवगत कराया। कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान मे प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई।
कैंप शुरू, वार्ड में डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया
बांदीकुई | शहर के वार्ड 25 सामुदायिक भवन में महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरु हुआ। कैंप को लेकर वार्ड में विशेष रुप से सफाई करवाई गई। इस दौरान नालियों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया गया। इस मौके पर वार्ड में जहां भी सड़कों पर कचरे के ढेर थे उन्हें हटवाया गया। शिविर में ईओ शुभम गुप्ता, वार्ड पार्षद राधामोहन डंगायच, दिनेश मीणा, जमादार कालू हरियाणा मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में आए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। ईओ ने बताया कि शहर में महंगाई राहत कैंप लगातार आयोजित हो रहे है। ऐसे में शहर के लोगों को इन कैंपों का अधिक से अधिक फायदा लेना चाहिए। बनियाना शिविर में लोगों
को बांटे गारंटी कार्ड
लवाण| उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनियाना में सोमवार को महंगाई राहत व प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर में ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर लवाण तहसीलदार नवल किशोर शर्मा को आवेदन पत्र दिए। जिनका संबंधित विभागों से त्वरित कार्रवाई करवाकर राहत प्रदान की गई। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 25 नामांतरण, 13 शुद्धिकरण व 1 खाता विभाजन कर राहत प्रदान की। महंगाई राहत कैंप में 173 लोगों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर गारंटी कार्ड वितरण किए गए। शिविर में विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा, सहायक विकास अधिकारी रामजी लाल मीणा, रीडर अरविंद कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार रामस्वरूप शर्मा, पटवारी सियाराम गुर्जर, देवेंद्र सिंह, ममता शर्मा, गिरदावर गोरधन शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी रामजीलाल शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक सायर मल सारण, ग्राम विकास अधिकारी किरण कुमार शर्मा, सरपंच सुनीता सैनी, विद्युत विभाग के कमलेश सैनी, समाजसेवी बनवारी लाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे ।
लालसोट ग्रामीण| ग्राम पंचायत शिवसिंहपुरा में महंगाई राज्य के दो दिवसीय कैंप में 921 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर राहत पत्र प्राप्त किए। कैंप में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 योजनाओं में ग्रामीणों ने रजिस्ट्रेशन कराए। महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और पदाधिकारियों ने समस्याओं के निवारण के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार सीमा गुणावत, शिवसिंहपुरा सरपंच सुशीला देवी जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य रामप्यारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से मनीष खंडेलवाल आदि अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/villagers-submitted-memorandum-to-medical-minister-demanding-removal-of-encroachment-from-pasture-land-131371149.html
No comments:
Post a Comment