दयपुर के लसाडिया उपखंड क्षेत्र के आरणिया पंचायत में स्थानीय प्रशासन ने पंचायत की चारागाह जमीन से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी के निर्देश पर तहसीलदार राप्रसाद खटीक, राजस्व निरीक्षक पवन कुमार, पटवारी जयपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पंचायत की करीब 15 बीघा चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटवाया।
इस दौरान जेसीबी और ट्रेक्टर की मदद से जमीन पर अतिक्रमण के लिए पड़े हुए पत्थरों को मौके से हटाया गया। इस दौरान स्थानीय सरपंच काली बाई मीणा, ग्राम विकास अधिकारी शांतिलाल नागदा और गौतम लाल मीणा भी मौजूद थे। जानकारी अनुसार आरणिया ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प में उपखंड अधिकारी के समक्ष पंचायत के माध्यम से यह शिकायत आई थी कि पंचायत की चारागाह जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कई समय किसी ने अतिक्रमण किया हुआ है।
बार-बार कहने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद अतिक्रमण हटाया गया।
इनपुट: भेरूलाल आमेटा
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/complaint-was-made-to-sdm-in-panchayat-in-inflation-relief-camp-131373497.html
No comments:
Post a Comment