Monday, 5 June 2023

श्मशान भूमि दिलाने की मांग: ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं होने पर देंगे धरना


हिंडौन के अक्खे का पूरा में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि उपलब्ध नहीं होने पर जाटव बस्ती के ग्रामीणों ने बुधवार को कानूनगो ऑफिस मनीष आर्य को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि चारागाह में पहले वैकल्पिक व्यवस्था थी जिसमें दाह संस्कार की प्रक्रिया की जाती थी। लेकिन वर्तमान में दबंग लोगों ने चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है। पिछले कई वर्षों से श्मशान भूमि पर कब्जा होने के कारण ग्रामीण निजी जगहों खेत व रास्ते पर ही दाह संस्कार करने को विवश है। कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन एवं सूरौठ तहसीलदार को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। लेकिन कोई उचित कार्रवाई नही होने से समस्या बरकरार है। 

ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर श्मशान भूमि की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत, सुवालाल ,रामचरण ,ओमप्रकाश , दिनेश कुंवरसिंह, रेखसिंह, लवकुश,भूपेंद्र, अभयसिंह,मानसिंह, थान सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/villagers-submitted-memorandum-to-sdm-will-protest-if-proper-action-is-not-taken-soon-131377184.html 

No comments:

Post a Comment