Thursday, 4 May 2023

और नदी में ऐसा गरजा ‘पीला पंजा’ दो मीटर तक किए अतिक्रमण को किया ध्वस्त…देखे वीडियो

अलवर। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की मानवीय हरकतें थमने का नाम नहीं लेती। लालच में आकर सार्वजनिक भूमि, सिवायचक, चारागाह यहां तक पहाड़ व नदियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा। इन पर अतिक्रमण कर न केवल इनका स्वरूप बिगाड़ रहे हैं, बल्कि जल प्रवाह का निकास भी बाधित कर देते हैं। ऐसे ही एक प्रकरण में नदी क्षेत्र में गुरुवार को पीला पंजा गरजा। जिले के नारायणपुर कस्बे के बानसूर सडक़ मार्ग पर नदी में होरे निर्माण कार्य पर गुरुवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इसे जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। नदी के खसरा नंबर 3971 में करीब दो मीटर तक अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे मशीन से हटाया गया। कई दिनों से यह अतिक्रमण चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसे आज तोड़ देने से लोगों ने चैन की सांस ली है।

गौरतलब है कि नदी में निर्माण रुकवाने को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ। रोहिताश्व शर्मा धरना पर बैठे थे। प्रशासन ने पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा को आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवाया था। पूर्व में जो निर्माण कार्य कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था, लेकिन बुधवार को फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया था। निर्माण कार्य शुरू होने से कुछ लोग व जनप्रतिनिधियों ने अपराह्न साढ़े तीन बजे तहसील परिसर के सामने पूर्व मंत्री डॉ। रोहिताश्व शर्मा के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। उपसरपंच आकाश अग्रवाल, वार्ड पंच व ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन के दौरान नाराजगी जताई थी। पूर्व मन्त्री डॉ। रोहिताश्व शर्मा ने एसडीएम सुनील कुमार से मिलकर मामले से अवगत कराया। एसडीएम के समझाइश कर काम रोकने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था। गुरुवार को नदी में दो मीटर पक्का निर्माण कार्य को जेसीबी लगाकर कर हटवाया गया है। पूर्व मंत्री डॉ। शर्मा ने कहा कि न्यायालय की शरण में जाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे तथा गलत इन्द्राज को निरस्त करवाया जाएगा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/alwar-news/and-the-yellow-paw-thundered-in-the-river-demolished-the-encroa-8216971

No comments:

Post a Comment