Wednesday, 10 May 2023

अतिक्रमण हटाया: चारागाह की 120 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

उपखंड क्षेत्र की गुढ़ादेवजी ग्राम पंचायत के गणेशपुरा गांव में चारागाह भूमि पर पिछले कई सालों से दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसे बुधवार को राजस्व विभाग ने पुलिस जाब्ते की मदद से हटाया दिया। सुबह 10 बजे तहसीलदार महेश शर्मा, देई एसएचओ बुद्वाराम जाट, सरपंच पुष्पेंद्रकुमार मीना, ग्राम विकास अधिकारी कन्हैयालाल गौतम, नायब तहसीलदार संग्रामसिंह, कानूनगो बाबूलाल, पटवारी राधेश्याम मीना, परमानंद गोचर, पंच नरेश धाकड़, बाबूलाल वैरागी, करवर, नैनवां व देई पुलिस का जाब्ता 7 जेसीबी लेकर गणेशपुरा गया, जहां चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

गुढ़ादेवजी सरपंच पुष्पेंद्रकुमार मीना ने बताया कि गणेशपुरा गांव में 120 बीघा चारागाह भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमी चारागाह में फसलें कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा कई मर्तबा प्रशासन को ज्ञापन दिया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर राजस्व विभाग पुलिस जाब्ता नहीं मिलने की कहकर तारीख बढ़ाता रहा। आखिर बुधवार को पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस जाब्ते की सहायता से भूमि का सीमाज्ञान कर 120 बीघा चारागाह से अतिक्रमण हटा दिए।

 मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/encroachment-removed-from-120-bighas-of-pasture-land-131268984.html

No comments:

Post a Comment