कब्जे की नीयत से बड़गांव स्थित यूआईटी की सरकारी खातेदारी जमीन पर बुलडोजर चलाना ड्राइवर को भारी पड़ गया। यूआईटी ने मौका कार्रवाई कर बुलडोजर जब्त कर लिया और ड्राइवर प्रकाश को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ अंबामाता थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई।
यूआईटी के तहसीलदार बिमलेंद्रसिंह राणावत ने बताया कि राम गिरि की जमीन कभी बड़गांव पंचायत की खातेदारी में चारागाह भूमि के रूप में दर्ज थी। हस्तांतरण के बाद यह यूआईटी के कब्जे में है।
बुधवार सुबह सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेसीबी चलवाकर जमीन को समतल करने की कोशिश की जा रही थी। सूचना पर टीम पहुंची और कार्रवाई की। तब वहां खसरा नंबर 176 में बुलडोजर चल रहा था।
आरोपी चालक को पकड़ लिया है। अब जेसीबी नंबर के आधार पर इसके मालिक तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं। मालिक का पता चलने के बाद उस व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास करेंगे, जिसके इशारे पर सरकारी जमीन पर अवैध खुदाई हो रही थी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/attempt-to-capture-government-land-jcb-seized-driver-in-custody-search-for-owner-131242686.html
No comments:
Post a Comment