चरागाह भूमी पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर श्री आजाद हिन्द गौशाला संस्था नगरफोर्ट के तत्वाधान में गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
टोंक। चरागाह भूमी पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर श्री आजाद हिन्द गौशाला संस्था नगरफोर्ट के तत्वाधान में गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि पटवार मण्डल नगरफोर्ट के अलग-अलग खसरा में चरागाह की लगभग 25 बीघा भूमि पर अन्य गांव के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।
ज्ञापन में बताया कि उक्त अतिक्रमण नगरफोर्ट उनियारा मार्ग से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मांडकला से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। जो व्यावसायिक व रिहायशी की दृस्टि से काफी कीमती है। ज्ञापन में मांग की है कि चरागाह से अतिक्रमण हटवाया जाए, जिससे क्षेत्र के मवेशी को चारे के अभाव में भटकना नहीं पड़े। ज्ञापन देने वालों में इन्द्रजीत ङ्क्षसह, गणेश गुर्जर, जितेन्द्र ङ्क्षसह, रामराज मीणा, रामराय शर्मा, अरूण बज, ब्रजमोहन, नरेन्द्र मीणा, रामकिशन, नीरज, गोलू नरूका, कुलवीर गुर्जर आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/tonk-news/demand-for-removal-of-encroachment-from-pasture-7820509
No comments:
Post a Comment