पाटन क्षेत्र के ग्राम रायपुर पाटन की ढाणी भोजाला में गुरुवार को पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा के नेतृत्व में चारागाह भूमि खसरा नंबर 1341 से जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया।
तहसीलदार ने बताया कि राजस्व ग्राम रायपुर के ढाणी भोजाला में चारागाह भूमि खसरा नंबर 1341 में अतिक्रमण कारियों द्वारा कई वर्षों से तारबंदी व पत्थरों की दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। ग्रामीणों द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए शिकायत की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से पत्थरों की दीवार को हटा दिया गया और और बाकी अतिक्रमण को भी हटाकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
साथ ही अतिक्रमण कारियों को दोबारा अतिक्रमण ना करने के लिए भी पाबंद किया गया है। इस दौरान टीम में गिरदावर नेतराम, पटवारी अमर सिंह मीणा व राजस्व कर्मी शामिल रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/patan/news/yellow-claw-on-encroachment-patan-tehsildar-removed-encroachment-from-pasture-land-130435199.html
No comments:
Post a Comment