Friday, 21 October 2022

ज्ञापन: एकोरासी गांव की चरागाह भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण, सौंपा ज्ञापन

गांव एकोरासी की चरागाह भूमि पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ है। इससे नाराज काफी ग्रामीण बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आए और अतिक्रमण हटवाएं जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीण विकास, बंशीलाल सोलंकी, विश्वेन्द्र, हनुमत, देवेन्द्र, सुखवीर आदि ने बताया कि चारागाह भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण करते हुए पक्का निर्माण भी कर लिया है।

यही नहीं फसली कार्य भी किया जा रहा है। चरागाह में अतिक्रमण करने से मवेशियों को चारे का संकट खड़ा हो जाएगा। बताया कि अतिक्रमी चारागाह भूमि से हरे पेड़ों की कटाई भी धड़ल्ले से कर रहे है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/encroachment-of-bullies-on-pasture-land-of-akorasi-village-memorandum-submitted-130460290.html

No comments:

Post a Comment