Sunday 23 October 2022

गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण से चारे का संकट:चारागाह जमीन पर निर्माण सामग्री डालकर लोग कर रहे अतिक्रमण

जैसलमेर

कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोचर व आबादी भूमि व ग्राम पंचायत भादरिया के लोहटा गांव के पास स्थित खसरा संख्या 34 में गोचर भूमि पर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से कब्जा कर दिया गया है। जिससे मवेशी के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो रही है। गांव के रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोचर व आबादी भूमि तथा ग्राम पंचायत भादरिया के लोहटा गांव के पास खसरा संख्या 34 में चरागाह व आबादी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है। 

यहां अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ राजनीति दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हो रहे हैं। लाठी रेलवे स्टेशन के पास लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत लाठी की ओर से रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमणों को 7 सितंबर को चिह्नित कर अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए गए थे तथा 3 दिन में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। 

लेकिन अंतिम नोटिस के 26 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अतिक्रमणों को हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, न ही लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाए हैं। ऐसे में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। साथ ही अतिक्रमणकारियों कि ओर से लगातार अतिक्रमण में बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसे में स्थानीय रहवासियों में भारी रोष पर आक्रोश व्याप्त है। लाठी कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष अलू खां मंगलिया ने बताया कि लाठी कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोचर व आबादी भूमि व ग्राम पंचायत भादरिया के लोहटा गांव के पास स्थित खसरा संख्या 34 में गोचर भूमि पर लोगों द्वारा की गई। 

अतिक्रमण को हटाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से कलेक्टर, पोकरण उपखंड अधिकारी, ग्राम पंचायत लाठी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं तथा जगह-जगह उनकी ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है। 

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaisalmer/news/people-are-encroaching-by-putting-construction-material-on-pasture-land-130469268.html

No comments:

Post a Comment