कलेक्टर कार्यालय के सभागार में गुरुवार काे कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में आमजन की परिवेदनाओं के निराकरण और त्वरित समाधान के लिए जिलास्तरीय जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक हुई। सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर सक्सेना ने प्रकरण सुने और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। परिवादी की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर समयबद्ध व त्वरित निस्तारण करें।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादी की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए आश्वासन दिया। जमीन आवंटन मामला, पेयजल, कृषि, बिजली कनेक्शन, अतिक्रमण, सरकारी रास्ता पर अतिक्रमण, सड़क निर्माण चारागाह भूमि, नाली निर्माण, पट्टा संबंधित इस प्रकार के कई प्रकरण आए। जिनकी संबंधित विभाग से जानकारी ली और समस्या का समाधान व लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी, एडीएम रामचरण शर्मा, डीएसपी बेनीप्रसाद, एसडीएम डाॅ. दिनेश राय सापेला, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा व सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/news/quickly-solve-all-the-problems-of-the-common-man-collector-130465201.html
No comments:
Post a Comment