Sunday, 30 October 2022

एसडीएम को ज्ञापन दिया: नैनवां में चारागाह भूमि पर कब्जा करने के लिए बंबूल हटाने में लगे भूमाफिया

शहर में भूमाफिया चारागाह भूमि पर कब्जा करने के लिए वहां उगे बंबूल उखाड़ने में लगे हुए हैं। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। विहिप प्रतिनिधिमंडल ने बजरंगदल जिला संयोजक लक्की चोपड़ा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि नैनवां के बीजलबा रोड व नगर रोड पर पिछले सात दिन से चारागाह भूमि पर जेसीबी से बंबूल उखाड़ कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। अतिक्रमियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

चोपड़ा ने कहा कि अतिक्रमण हो रहा था, तब तहसीलदार आए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। 4 ज्ञापन देने वालों में बजरंगदल प्रखंड संयोजक धनराज सैनी, सहसंयोजक सीताराम गुर्जर, संजय नागर, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप हाड़ा, नगर सहसंयोजक लोकेश साहू, महंत दयालदास निर्मोही शामिल रहे।

उधर, तहसीलदार महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि नगर रोड पर जब वे गए, तब जेसीबी चल रही थी। इस पर जेसीबी को बंद करवाकर जेसीबी चालक को दुबारा जेसीबी नहीं चलाने के लिए पाबंद कर दिया था। एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर ने बताया कि तहसीलदार को चारागाह भूमि पर किसी भी प्रकार का नया अतिक्रमण नहीं होने देने के लिए पाबंद कर दिया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/land-mafia-engaged-in-removing-bamboo-shoots-to-capture-pasture-land-in-nainwan-130492979.html

No comments:

Post a Comment