Thursday, 13 October 2022

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग: गांव एकोराशी के लोग आक्रोशित, बोले- पंचायत-प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई, एसडीएम को सौंपा

गांव एकोराशी के ग्रामीणों ने मंगलवार को चारागाह भूमि और श्मशान भूमि को अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसको लेकर एसडीएम अनूप सिंह को ज्ञापन दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव एकोराशी में लोग मवेशी पालते हैं और अपना जीवन बसर करते हैं। बरसात के दिनों में चारागाह भूमि में मवेशी विचरण करते हैं लेकिन अतिक्रमण कारी मारपीट कर पशुओं को भगा देते हैं। वहीं चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर मकाना निर्माण कर लिया साथ ही फसल भी पैदा कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां से अवैध रूप से मिट्टी सप्लाई की जा रही है, जिससे जगह-जगह गड्डे हो गए। जिनमें पानी भरा रहता है। 3 साल पहले एक बालक इन्हीं गहरे गड्ढों में डूब कर मर गया था। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि कई बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद पंचायत समिति और प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में खेल मैदान की कमी है। इसलिए चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा कर जमीन को खेल मैदान के लिए आवंटन करना चाहिए।

इस दौरान ललित सोलंकी, विकास सोलंकी, हनुमत सोलंकी, विश्वेंद्र सोलंकी, जितेंद्र सोलंकी, देवेंद्र सोलंकी, नरदेव, सुनील सोलंकी, राकेश कुमार सोलंकी, बंशीवाल सोलंकी, सुखबीर मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/people-of-village-ekorashi-angry-said-panchayat-administration-is-not-taking-action-handed-over-to-sdm-130425638.html

No comments:

Post a Comment