Wednesday, 12 October 2022

5 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया

जेडीए ने जोन 12 में बेश कीमती सरकारी चरागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इसी जोन में निजी खातेदारी की करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रहीं दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। जोन 4 में 60 फीट रोड सीमा में बनी टीनशेडनुमा 50 कोठरियां, चाय की थड़ी इत्यादि को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 12 हाथोज कालवाड़ रोड पर 2 बीघा सरकारी चरागाह भूमि पर 25 साल से कब्जा था। शिकायत प्राप्त होने पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने टीनशेड, तिरपाल, पशुओं के बाड़े हटाए। अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए है।

ये भी कार्रवाई की

- जेडीए ने जोन 12 में मुकुंदपुरा रोड भांकरोटा में करीब 2 बीघा कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराए अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। दस्ते ने कार्रवाई कर ग्रेवल-मिट्टी की सड़कें अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किया। इसी जोन के साझरिया गांव में अवैध कॉलोनी बसाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

- जोन 4 में टोक रोड को जोड़ती हुई गोकुल वाटिका कॉलोनी में 60 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/jaipur-news/encroachment-free-made-two-bigha-pasture-land-7816934

No comments:

Post a Comment