खंडार उपखण्ड क्षेत्र के खंडेवला और पांवडी गांव के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा कार्य समिति सदस्य आशा मीणा ने बताया कि पावंडी एवं खंडेवला गांव की चारागाह भूमि पर कुछ दबंग व भूमाफियाओं ने जबरन कब्जा कर रखा है। जिसके चलते गांव के मवेशियों को चरने के लिए जगह नहीं बची है। चरागाह भूमि पर दबंगों और भूमाफियाओं के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। आशा मीणा का कहना है दोनों गांवों में चारागाह भूमि और अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था।
उसके बावजूद प्रशासन ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अब की बार प्रशासन ने दोनों गांवों में चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/dabangs-and-land-mafia-occupied-the-pasture-land-the-villagers-raised-slogans-130374263.html
No comments:
Post a Comment