Wednesday, 28 September 2022

सार्वजनिक चारागाह की 294 बीघा भूमि में से 70 बीघा भूमि का हटाया अतिक्रमण

माणी पंचायत की बिसनपुरा बंजारा बस्ती व केशवपुरा गांव में स्थित सार्वजनिक चारागाह भूमि का अतिक्रमण बुधवार को हटाया गया।

सार्वजनिक चारागाह की 294 बीघा भूमि में से 70 बीघा भूमि का हटाया अतिक्रमण

करवर। माणी पंचायत की बिसनपुरा बंजारा बस्ती व केशवपुरा गांव में स्थित सार्वजनिक चारागाह भूमि का अतिक्रमण बुधवार को हटाया गया। यह कार्रवाई जल ग्रहण भू संरक्षण विभाग की ओर से की गई। विभाग की ओर से इस भूमि पर 70 लाख रुपए की राशि से विकास कार्य कराए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार जल ग्रहण विभाग के सहायक अभियंता थानमल नागर, करवर कानूनगो रघुवीर कारपेंटर, हलका पटवारी संजय मीणा, करवर पुलिस थाना से एएसआई दशरथ सिंह मय जाप्ता व 6 जेसीबी के साथ सुबह करीब 11 बजे बिसनपुरा बंजारा बस्ती पहुंचे तथा चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की तथा 30 बीघा भूमि का अतिक्रमण हटाया गया। बाद में यहां से केशवपुरा पहुंचे तथा यहां 40 बीघा भूमि का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद डोल लगाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम को करीब 6 बजे तक चली। इस दौरान सार्वजनिक चारागाह की 294 बीघा भूमि से 70 बीघा भूमि का अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों ने बाड़े आदि बनाकर इस भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था।

विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि यहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत चारागाह विकास मॉडल के रूप में चरागाह भूमि को विकसित किया जाएगा। बिशनपुरा मे 25 लाख तथा केशवपुरा में 45 लाख की लागत से कार्य कराए जाएंगे। जिसके अंतर्गत चरागाह भूमि के चारो ओर खाई फेंसिंग, एंगल वायर फेंसिंग, सिंचाई के लिए सोलर मोटर सिस्टम व ड्रिप सिस्टम लगाए जाएंगे। देखरेख के लिए चौकीदार लगाया जाएगा तथा उसके रहने के लिए झोपड़ी बनाई जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-rajasthan-patika-news-of-public-pastu-7794398

No comments:

Post a Comment