Thursday, 29 September 2022

25 बीघा चरागाह जमीन से हटाया अतिक्रमण: गांव के 10-12 लोगों ने कर लिया था कब्जा, पुलिस का जाब्ता रहा मौजूद


टोंक जिले में घाड़ थाना क्षेत्र में चारागाह जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुधवार को पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में हटाया गया। इस कार्रवाई को लेकर शुरू में अतिक्रमियों ने विरोध किया, लेकिन तहसीलदार की समझाइश के बाद वह पीछे हट गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से 25 बीघा चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। करीब ढाई घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

तहसीलदार रामसिंह मीना ने बताया कि घाड़ पंचायत क्षेत्र में चारनेट रोड से सटकर 25 बीघा चरागाह जमीन है। इस पर पंचायत प्रशासन लंपी रोग से मृत गोवंश का निस्तारण करती थी। करीब 15-20 दिन पहले पहले 10-12 लोगों ने इस जमीन पर तिरपाल लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। इसको लेकर पिछले दिनों पंचायत प्रशासन समेत गोरक्षकों ने कलेक्टर और तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। इससे पहले 2 बार पुलिस जाब्ते के अभाव में अतिक्रमण नहीं हट पाया था। इस पर तहसील प्रशासन ने इस जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए आज का दिन निर्धारित किया था।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और 2 जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान सूचना मिलने पर घाड़ से अतिक्रमी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, लेकिन जब उनको समझाया गया कि आपका यहां पर कोई अधिकार नहीं है, यह सरकारी जमीन है तो वह मान गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मौके से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण हटने से अब यहां गोशाला भी आसानी से खुल सकेगी। उधर, इस जमीन पर दोबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए कुछ गोरक्षकों ने सीमेंट के पाइप लगाकर तारबंदी करना शुरू कर दिया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/encroachment-removed-from-25-bigha-pasture-land-in-ghad-police-station-area-of-tonk-130374472.html


No comments:

Post a Comment