जिले के बिलड़ी ग्राम पंचायत के वीरपुर गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। गांव के कलेक्टर काे मामले से अवगत कराया है। गांव के 6 लाेगाें की तरफ से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है। सांठ गांठ कर अवैध रुप से पेनल्टी भी शुरू करवा दी है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
वीरपुर निवासी जयंति, धनराज, छगन, माेगजी व बालकृष्ण ने कलेक्टर काे शिकायत रिपाेर्ट देकर बताया कि वीरपुर में स्कूल के पास चारागाह भूमि है। स्कूल के पीछे तथा स्कूल के आसपास चारागाह भूमि पर गांव के गाैतम, रमेश, कांति, पूंजा, रामा, पेमा ने जबरन कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। आराेप लगाया है कि चारागाह भूमि के लिए अन्य लोगों से रुपया पैसा हड़प कर विक्रय कर कब्जा करवा रहे हैं इसलिए इसे हटवाना जरूरी है।
चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने कर्मचारियों से मिलकर सांठगांठ कर अवैध रूप से पेनल्टी भी चालू करवा दी है। वहीं, ग्राम पंचायत की भूमिका पर भी सवाल उठाएं। इस दाैरान जयंतीलाल, पप्पू ननोमा, करण सिंह, मोगा, लालचंद, शांतिलाल, दिनेश, मुकेश, सुनील, मगन, संजय, राजेश, बालकृष्ण, कमलेश, लक्ष्मण, विशाल, विनोद, धनराज समेत अन्य ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/news/alleged-encroachment-on-pasture-land-in-virpur-130324910.html
No comments:
Post a Comment