Sunday, 18 September 2022

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कस्बा बंद: चेचट में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद रखी दुकानें, लंपी वायरस के चलते चारागाह भूमि को मुक्त करवाने की मांग


गौवंशो में लंपी स्कीन डिजीज को देखते हुए क्षेत्र की चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर रामगंजमंडी उपखंड का चेचट कस्बा गुरुवार को पूर्णरूप से बंद रहा, जिसमें व्यापारियों ने सुबह से ही प्रतिष्ठानों को बंद रख कर कस्बा बंद का समर्थन किया, जिसमें कस्बे में दिन भर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

वहीं बस स्टैंड पर व्यापारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों इक्कठे हुए। चारागाह भूमि को गौवंशो के लिए मुक्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर नायब तहसीदार कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम चारागाह भूमि को मुक्त करवाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा था और कस्बा बंद का आवाह्न किया, जिसपर व्यापारियों और ग्रामीणों की एकजुटता के साथ कस्बे बंद रहा।

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है की लंपी बीमारी से गौवंशों की बात हो रही है, जिसका कारण है पंचायत क्षेत्र में तकरीबन 830 बीघा चारागाह भूमि है। इसमे से 450 बीघा भूमि पर कोटा स्टोन लीज बनी हुई है। वहीं शेष 380 बीघा भूमि खुर्दबुर्द हो रही है, जिस पर लीज के पत्थरों के टीले बने हुए है। ऐसे में 380 बीघा भूमि को समतल कर टीले हटाए जाएं, ताकि गौवंशों के देखरेख का उचित स्थान बन सके। भूमि पर पेड़ पौधे लगाकर गौवंशो के रहन का वातावरण बना सके। इस दौरान जिला परिषद उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, हंसराज रायका, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी, गौरीशंकर महात्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/ramganj-mandi/news/traders-voluntarily-closed-shops-in-chechat-demanding-to-free-pasture-land-due-to-lumpy-virus-130319416.html

No comments:

Post a Comment